New Blog Start kaise Kare

New Blog Start kaise Kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नयी पोस्ट में आज की इस ब्लॉग की पहली पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप किसी भी नए ब्लॉग की शुरुवाती के लिए क्या क्या करना जरुरी है और कौन कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए ताकि ब्लॉग का सफ़र में किसी भी तरह का 

कोई समस्या ना आये और बिच सफ़र में ही ब्लॉग छोड़ना ना पड़े दोस्तों ब्लॉग से कई लोगो का कीस्मत बदल चूका है आप अगर इसमें बताये गए सभी प्रक्रिया को दुहराते है तो आपको कभी भी ब्लॉग में किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं आने वाला है और ना ही कभी किसी भी तरह का पैसे और आईडिया से पीछे हटना पड़ेगा तो आइये आज की इस सीरीज में ब्लॉग का पहला सफ़र की पूरी जानकारी लेते है.....


  • ब्लॉग कैसे बनाए

Blog Start Kaise Kare

दोस्तों नए ब्लॉग शुरुवात के लिए आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग की जरुरत है इसको एक यूनिक लुक के लिए साथ में टेम्पलेट भी चाहिए दोस्तों डोमेन और होस्टिंग मुफ्त में मिल सकता है लेकिन आपको मुफ्त वाला कोई भी प्रोडक्ट ज्यादा दिन तक नहीं टिकता ये बात तो आप सभी को 

मालूम होगा ही शुरुवाती के लिए आप मुफ्त का प्रोडक्ट आप ले सकते है लेकिन जब आप सिख ले और सभी मुख्य जानकारी ब्लॉग का समझ आ जाए उसी वक़्त आपको अपने ब्लॉग को अपडेट करना होगा प्रीमियम टूल के साथ प्रीमियम प्लेटफार्म पर दोस्तों अगर आप ब्लॉग के माध्यम से 

अच्छी पैसे कमाई करने की सोच रहे है तो आपको यहाँ पर बहुत सभी आप्शन भी मिल रहे है लेकिन आपको इसके लिए कुछ पैसे लगाने होंगे डोमेन होस्टिंग और टेम्पलेट के ऊपर पैसा लगाने के बाद ही आपकी कमाई होगा फ्री का होस्टिंग आपकी सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है....

Domain Kya Hota Hai

दोस्तों किसी भी आदमी या कोई भी सामान को हम उसके काम के अनुसार उसके नाम से पहचान करते है बिना नाम के ना तो उसका कोई काम है और ना ही कोई काम वेबसाइट में भी उसी तरह है इधर भी आपका वेबसाइट पर जिस तरह का जो भी आपके वेबसाइट पर पोस्ट समर्गी उपलब्ध रहेगा ठीक 

उसी तरह आपको उस वेबसाइट का नाम भी रखना होगा ताकि आपको आपके फॉलो करने वाले लोग आपके वेबसाइट तक पहुच सके आपके पोस्ट के माध्यम से इसके लिए आपको डोमेन खरीद करना होगा वैसे मुफ्त में भी डोमेन मिल जाता है लेकिन 

मुफ्त वाला कोई भी प्रोडक्ट आपको सिर्फ परेसान ही कर सकता है डोमेन नाम आपको खरीद करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है आप वह से खरीद सकते है डोमेन नाम आपकी ब्लॉग की एक पहचान है...

Hosting Kya Hota Hai

होस्टिंग आपने ये नाम कही ना कही जरुर सुना होगा दोस्तों आप जो भी डाटा अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर में रखते है और उस डाटा को जब चाहे उपयोग में लेते है आपको आपके डाटा का पाथ जरुर मालूम होता है जहा पर आप अपने फाइल को रखते है और 

आप उस फाइल को मुफ्त में ऑफलाइन उपयोग करते है लेकिन आप यहाँ पर अपने फाइल को सिर्फ आप ही एक्सेस कर रहे है वोही वेब होस्टिंग वाले आपके डाटा को ऑनलाइन सर्वर पर अपने कंप्यूटर के माध्यम से लाइव एक्टिव रखते है आपके उस फाइल को आपके सभी लोग आपके फोल्लोवेर एक्सेस करर्ते है 

वही वेब होस्टिंग है वेब होस्टिंग का काम आपके द्वारा दिए गए फाइल को लाइव पुरे वर्ल्ड में सभी को लाइव दिखा रहे है जब चाहे तब सभी लोग देख रहे है वेब होस्टिंग में बहुत सारे प्लान होते है आप अपने उपयोग के अनुसार किसी भी प्लान को खरीद सकते है....

Templet Kya Hota Hai

हम जब भी किसी प्रोडक्ट को लाइव करते है उसको नाम देते है तो उसको एक कवर के साथ लाइव करते है जैसे कोई कपडा पहनते है बिना कपडे के हम कैसे देखेंगे आपको पता है? नहीं ना बिना कपडे के कोई आदमी कैसा देखेगा आपको पता है ना ठीक उसी तरह से वेब होस्टिंग के अन्दर टेम्पलेट का काम है 

किसी भी फाइल को अपने अन्दर ढक कर उसको सही तर्रिके से प्रदर्शित कर सके टेम्पलेट को आप बहुत से टेम्पलेट वाली वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते है टेम्पलेट आपको मुफ्त और प्रीमियम दोनों तरह की मील जाएगा आप अपने अनुसार से इसका खरीद कर सकते है....

ब्लॉग बनाने के बाद आपको पोस्ट लिखने के लिए आपको जिस भी तरह की जानकारी है आप उस यूनिक जानकारी को शेयर करे इधर उधर से कॉपी पेस्ट ना करे खुद से जरुर लिखे

निष्कर्ष : दोस्तों नए ब्लॉग की शुरुवाती के लिए आज की इस पोस्ट में बताये गए स्टेप में मैंने बताया है आप इन बातो को ध्यान में रख कर एक नया ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है उम्मीद है आपको आज की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट को आगे भी शेयर जरुर करे.....