Gmail Account Kaise Banaye

Gmail Account Kaise Banaye

स्वागत है आप सभी विजिटर का आज की इस नयी पोस्ट में दोस्तों स्मार्ट फ़ोन सभी के पास है और स्मार्ट फ़ोन में किसी भी एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में एक्टिव करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर अकाउंट से करना होता है लेकिन प्ले स्टोर अकाउंट के लिए आप के पास एक ईमेल अकाउंट होना चाहिए 

ईमेल अकाउंट बहुत से साईट और सर्वर के माध्यम से बनाया जाता है लेकिन प्ले स्टोर गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल के किसी भी प्रोडक्ट या अकाउंट का हिस्सा बनने के लिए आपके पास गूगल का ईमेल अकाउंट यानी जीमेल अकाउंट होना चाहिए आपको गूगल के किसी भी प्रोडक्ट में इंटर करने के लिए 

आपको अपनी गूगल की जीमेल अकाउंट के माध्यम से करना होगा इसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना जीमेल अकाउंट के माध्यम से आप गूगल की सर्विस जैसे जीमेल प्ले स्टोर ब्लॉगर Youtube गूगल ड्राइव गूगल फॉर्म गूगल मैप गूगल माय बिज़नस गूगल न्यूज़ कैलेंडर गूगल डुओ गूगल 

शीट्स ऐसे बहुत सारे सर्विस है गूगल की उन सभी को आप गूगल की ईमेल अकाउंट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपनी मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप कंप्यूटर से इन्टरनेट के माध्यम से अपनी खुद का गूगल का जीमेल अकाउंट कैसे बना सकते है..


Gmail Account Kaise Banaye

जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से किसी भी ब्राउज़र को अपने इन्टरनेट के माध्यम से ओपन करना होगा इसके बाद आप Gmail वेबसाइट पर क्लिक करे फिर Create New Account पर क्लीक करे इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसमें आप अपना नाम का 

पहला अंक डाले दुसरे बॉक्स में लास्ट नाम डाले फिर निचे अपने ईमेल के लिए ईमेल यूजर डाले फिर उसके निचे अपना ईमेल के लिए पासवर्ड बनाए फिर Next पर क्लिक करे अब नए बॉक्स में अपना मोबाइल नम्बर डाले इसके बाद अपना Gender चुने फिर अपना जन्म तिथि डाले इसके बाद Next पर 

क्लिक करे अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP जाएगा अब उस OTP को यहाँ बॉक्स में डाले फिर सबमिट पर क्लिक करे आपका जीमेल अकाउंट अब बन चूका है ईमेल बने के वक़्त 

ध्यान रखे आप जो मोबाइल नम्बर डाल रहे है उस वक़्त सही नम्बर डाले गलत नम्बर से जीमेल ना बनाए बाद में भी आपसे जीमेल वाले वेरीफाई के लिए आपके मोबाइल नम्बर से OTP का आवश्यकता पड़ सकता है...

Gmail Account Ka Upyog Kaise Kare

जीमेल से मेल कैसे भेजे - मेल भेजने के लिए आपको अपने ईमेल से लॉग इन होने के बाद सबसे पहले +Compose पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने एक नया बॉक्स दिखाई देगा इसमें आप To पर अपने उस बन्दे का ईमेल एड्रेस डाले जिस बन्दे के पास मेल भेजना चाहते है Subject इसमें आप 

ईमेल का बिषय डाले जिस विषय पर आप मेल भेजना चाहते है इसके साथ आप कोई फाइल या फोटो भेजन चाहते है तो उसके लिए आप सबसे निचे वाले आप्शन मेनू से Attach File आप्शन पर क्लिक करे इसमें से आप अपनी उस फाइल या फोटो को चुने जिसको आप इस मेल के साथ भेजना चाहते है 

इसके बाद आप मेल भेजने वाले के पास जो भी सन्देश लिख कर भेजना चाहते है उस सन्देश को Subject के निचे वाले पुरे बॉक्स में लिखे जो जो आप अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते है इसके बाद आप सब कुछ एक बार चेक कर ले फिर अब आप Send पर क्लिक करे बस अब आपका मेल आपके मित्र के पास पहुच गया...

जीमेल अकाउंट को अपने सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने अकाउंट के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड बनाना होगा जैसे @#14tW/oE इस तरह का पासवर्ड रखे अपने अकाउंट के लिए 

निष्कर्ष  : ईमेल अकाउंट को आप बनाने के बाद आपको अपने मेल का पासवर्ड किसी और के साथ शेयर ना करे नहीं तो आपका अकाउंट का गलत उपयोग हो सकता है और आप किसी बड़े झंझट में भी आ सकते है उम्मीद है आपको आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा तो आगे भी इसे शेयर जरुर करे....